Aug 2, 2024, 00:01 IST

भोपाल की 14 तंग बस्तियों में आयोजित साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविरों में ढाई हजार से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित

भोपाल की 14 तंग बस्तियों में आयोजित साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविरों में ढाई हजार से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित


भोपाल: 31 जुलाई 2024

                शहरी तंग बस्ती क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य शिविरों के अंतर्गत बुधवार को भोपाल की 14 बस्तियों में शिविर आयोजित हुए।जिनमें 2503 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया। शिविरों में बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे गैस्ट्रोएंटराइटिस, कॉलरा, डायरिया, पेचिश, टाइफाइड, एमेबियासिस, हेपेटाइटिस , जियार्डियासिस, स्केबीज, कृमि संक्रमण से बचाव एवं लक्षणों की जानकारी भी दी गई।

                शिविर वाजपेयी नगर, धोबीघाट, शिवनगर, आरिफ नगर, उड़िया बस्ती, बागमुगलिया, अशोका गार्डन, इतवारा, रूप नगर, कांकड़ा क्रेशर बस्ती, सतनामी नगर, ओल्ड शबरी मल्टी, सनखेड़ी, ढोली खदान में आयोजित किए गए।

           शिविरों में हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, नि: शुल्क जांच एवं दवा वितरण, हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्ह्यांकन, कुपोषित बच्चों का चिन्ह्यांकन एवं रेफरल, आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाना एवं ई केवाईसी, नियमित टीकाकरण, जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण एवं वयस्क बीसीजी टीकाकरण की सेवाएं दी गईं। साथ ही टीबी, कुष्ठ , हाइपरटेंशन, डायबिटीज़, कैंसर, एचआईवी स्क्रीनिंग, टीबी स्क्रीनिंग, मलेरिया जांच, प्रसव पूर्व जांच एवं बच्चों की जांच की गई।

     शिविरों में 103 महिलाओं की एएनसी जांच की गई, जिनमें से 36 महिलाओं में मॉडरेट एनीमिया के लक्षण मिले हैं। शिविर में 863 लोगों की हाइपरटेंशन जांच में 64 का रक्तचाप बढ़ा पाया गया। 732 लोगों की डायबिटीज जांच में 38 लोगों में शुगर लेवल बढ़ा हुआ मिला है। शिविर में 47 आयुष्मान कार्ड और 253 आभा आई डी बनाई गई। 47 लोगों को वयस्क बी सी जी टीका लगाया गया है। शिविर में पांच साल तक की उम्र के 177 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 90 बच्चों को टीके लगाए गए।

         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शिविरों में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी समग्र रूप से की जा रही है। हितग्राहियों की जांच, उपचार , रेफरल एवं फॉलोअप के साथ साथ आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी भी तुरंत बनाकर दिए जा रहे हैं।
-0-