Jan 6, 2026, 17:33 IST

Greenland पर कब्जे की धमकी से NATO में भूचाल: डेनमार्क की PM का अल्टीमेटम, ट्रम्प की बयानबाज़ी से वैश्विक तनाव चरम पर

Greenland पर कब्जे की धमकी से NATO में भूचाल: डेनमार्क की PM का अल्टीमेटम, ट्रम्प की बयानबाज़ी से वैश्विक तनाव चरम पर

Greenland NATO crisis अब शक्ति, संप्रभुता और गठबंधन की विश्वसनीयता की निर्णायक परीक्षा बन चुका है। डेनमार्क की चेतावनी, ग्रीनलैंड की असहमति और अमेरिका की आक्रामक बयानबाज़ी—तीनों मिलकर यह संकेत दे रहे हैं कि आने वाले समय में NATO केवल सैन्य संगठन नहीं, बल्कि वैश्विक राजनीति के संतुलन की कसौटी साबित होने वाला है।