दिल्ली एनसीआर: नेपाली गैंगस्टर Bhim zora का पुलिस एनकाउंटर, डकैती और हत्या के आरोपी का हुआ सफाया
bhim zora अवसर मिलने पर वह घर के सदस्यों को नशीली दवाइयां देकर बेहोश कर देता या बंधक बना लेता और कीमती सामान लेकर नेपाल भाग जाता। उसने अपने गांव के अन्य युवाओं को भी अपराध में शामिल किया और एक गैंग का निर्माण किया।