जम्मू । श्री अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से 52 दिनों तक चलेगी और इसका पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू किया जा चुका है। इससे पहले अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने रविवार को वार्षिक अमरनाथ यात्रा की घोषणा कर दी थी। बाबा बर्फानी के भक्त अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की वैबसाइट जेकेएसएएस बी.एनआईसी.इन पर जाकर इसका पंजीकरण किया जा सकता है। यात्रा का मार्ग 48 किलोमीटर लंबा है। श्राइन बोर्ड के अनुसार इस वर्ष यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
https://jksasb.nic.in/onlineservices/agreeme.html
तीर्थयात्रियों को हैलीकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडरों से बुकिंग करानी होगी। इसके लिए बालटाल रूट (नीरगरथ-पंजतरणी-नीलगरथ) के लिए ग्लोबल वैक्ट्रा हैलीकॉर्प लिमिटेड और कन्सोर्टियम एरो एयर क्रॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड से बुकिंग करा सकते हैं। जबकि पहलगाम रूट के लिए एमएस हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड से बुकिंग करानी होगी। वहीं श्रीनगर-पहलगाम-श्रीनगर और श्रीनगर-नीलगरथ-श्रीनगर रूट के लिए एमएस पवन हंस लिमिटेड हैली सर्विस से बुकिंग करानी होगी। श्राइन बोर्ड ने अपनी वैबसाइट पर हैली सर्विस की बुकिंग अभी शुरू नहीं की है। अमरनाथ यात्रा का आयोजन जम्मू-कश्मीर सरकार और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के संयुक्त सहयोग से किया जाता है।