Dec 7, 2025, 15:24 IST

पुतिन की भारत यात्रा पर दुनिया की नज़र: Jaishankar का बड़ा बयान—अमेरिका संग रिश्तों पर नहीं पड़ेगा कोई असर, भारत अपने फैसले खुद करेगा

पुतिन की भारत यात्रा पर दुनिया की नज़र: Jaishankar का बड़ा बयान—अमेरिका संग रिश्तों पर नहीं पड़ेगा कोई असर, भारत अपने फैसले खुद करेगा

Jaishankar जयशंकर ने इंडिया की विदेश नीति के मुख्य सिद्धांत पर बेहद साफ़ राय रखी। उन्होंने कहा—“भारत जैसा बड़ा और उभरता देश अपने मित्र खुद चुनेगा। हमें सबके साथ अच्छे संबंध चाहिए, लेकिन अपने हितों के साथ समझौता नहीं करेंगे। यही विदेश नीति का मूल है।”