गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): गाजियाबाद की सबसे लोकप्रिय राजनीतिक मंच, राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव क्षेत्र गाजियाबाद से जानी पहचानी छात्रा एवं शहर की युवा- सामाजिक कार्यकर्ता बहन मोनिका गौतम ने 1 अप्रैल, सोमवार को गाजियाबाद जिला कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामानुज सिंह ने बताया कि बहन मोनिका एक प्रखर वक्ता, समाजसेवी एवं युवा छात्र प्रतिनिधि है, वह बचपन से ही लोगों की सेवा में रुचि रखती थी। उन्होंने कहा , "बहन मोनिका जब से राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के संपर्क में आई, तब से पार्टी की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना आरंभ किया। यही कारण है कि हमारी पार्टी ने यह निर्णय लिया कि ऐसी प्रतिभाशाली और समर्पित कार्यकर्ता को यथोचित स्थान दिया जाना चाहिए तथा मोनिका बहन के प्रतिभा का उपयोग किया जाना चाहिए।"
राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी की गाजियाबाद शहर से लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी बहन मोनिका गौतम अपना नामांकन दाखिल करने के लिए सबसे पहले पार्टी मुख्यालय से दूधेश्वर नाथ मंदिर गई और पूजा अर्चना की। फिर वह पार्टी के मुख्यालय आकर कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया।मुख्यालय से उनका जुलूस निकल गया और गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते नवयुग मार्केट होते हुए अंबेडकर पार्क गए जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाई और सीधे जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। वहां से वह अपने मोहल्ले में गई जहां उनका भव्य स्वागत किया गया । उन्होंने अपने पार्टी के समर्थन में अनुरोध किया तथा सभी से अपने जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।
बहन मोनिका गौतम ने बताया , "लोकसभा चुनाव क्षेत्र गाजियाबाद से मेरा गहरा लगाव है । मेरी हार्दिक इच्छा है कि जनपद के लिए विशेष कार्य करूं और मेरा क्षेत्र देश का आदर्श सांसद शहर के नाम से जाना जाए।" बहन मोनिका ने यह भी कहा कि आज बेरोजगारी, रिश्वतखोरी और शिक्षा नीति की खामियों की वजह से सिर्फ गाजियाबाद का ही नहीं पूरे देश के युवा त्रस्त है। इसे जब तक इस बीमारी को समाज से दूर नहीं किया जाएगा तब तक लोगों में सुख, समृद्धि तथा खुशहाली नहीं आएगी। उन्होंने गाजियाबाद क्षेत्र से अपनी जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों पर उन्हें बहुत बड़ा भरोसा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के अलावा, बिहार झारखंड उड़ीसा पश्चिम बंगाल तथा उत्तराखंड से 20 प्रत्याशी इस बार की लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के बैनर तले अपना नामांकन भरेंगे और पार्टी कम से कम एक दर्जन सीट पर जीत हासिल करेगी।