Rohtak में दर्दनाक हादसा: न्यू ईयर पार्टी के बाद फौजी फार्म के कमरे में दम घुटने से 3 नेपाली युवकों की मौत, अंगीठी बनी काल
Rohtak के फौजी फार्म हाउस में हुआ यह हादसा नए साल की खुशियों पर गहरा साया बनकर छा गया। तीन युवा जिंदगियों का यूं अचानक चला जाना केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सर्दियों में बरती जाने वाली लापरवाही की खतरनाक याद दिलाता है। यह घटना चेतावनी है कि थोड़ी सी सावधानी कई जिंदगियों को बचा सकती है।