Jun 22, 2024, 20:31 IST

उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्कूली सामग्री एवं खेल सामग्री का किया गया वितरण

उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्कूली सामग्री एवं खेल सामग्री का किया गया वितरण

 गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -
मुंबई समाचार - 16 जून को शाम 5 बजे उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्कूली सामग्री एवं खेल सामग्री का वितरण त्रिरत्न भवन खोतवाडी, संभाजी गार्डन, सांताक्रुज वेस्ट नेहरु युवा केंद्र मुंबई -महाराष्ट्र किया गया। इस दौरान दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान ने कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उपस्थित थे, भारत सरकार निशांत रौतेला, डीस्टीक युथ कमिश्रर प्रकाश मनोरे, झोनल डायरेक्टर त्रिरत्न प्रेरणा मंडळ, दिलली कदम सर आध्यक्ष, आय्यर सर, धनंजय सर, माऊली शक्ती फाउंडेशन श्री प्रशांत जाधव आध्यक्ष, मॉ मंजिरी  कुंभार सेक्रेटरी, वर्षा पवार,संतोष कुवेकर,फरिद शेख,दादा पावसकर,रवि शिंदे, नितीन कोकाटे,द य्हुमन योगा फाउंडेशन आध्यक्ष योग गुरु श्री राधेश्याम जैशवार, युवा परीर्वतन एनजीओ मॉ.वैशाली तांबे, एमएसी क्रिएशन फाउंडेशन मॉ.मनिषा टेमकर आध्यक्ष, राजकन्या महीला सेवाभावी संस्था मॉ.सुधा कहार आध्यक्ष, महिला संघर्ष समीती महाराष्ट्र शासन (मॉ.रीना जाधव आध्यक्ष) श्री युवा शक्ती (श्री प्रशांत जाधव युथ प्रमुख, विकी कदम, अनिल शाहु, सतीष गुप्ता, गुंजन,) श्री ग्रुप & प्रौडक्शन (श्री प्रशांत जाधव मॅनेज मेन्ट डायरेक्टर, करीश्मा बुटीया, मनाली आंगने, राधिका, सपना, सोनी.) (ओम साई मित्र मंडळ, डवरी नगर)(बाळ गोपाळ मित्रमंडळ,आग्रीपाडा) (त्रिरत्न स्पोर्ट क्लब, खोतवाडी)(एन, के स्पोर्ट क्लब, आग्रीपाडा) इन सभी मंडल को बैट, स्टंप, टेनिस बॉल, वॉलीबॉल, नेट और सारे खेल सामग्री और सभी विद्यार्थियों को नोटबुक, पेन, पेंसील, रबर, शॉपनर,पट्टी, पाउच स्कूल सामग्री वितरण किया गया। इस प्रोग्राम में सभी संस्था ओका, मंडल, युवा संस्था, प्रॉडक्शन और उपस्थित विद्यार्थियों ओका बहुमुल्य योगदान रहा।