Jan 20, 2024, 20:55 IST

जीएमसी स्वशासी समिति की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय

जीएमसी स्वशासी समिति की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय

भोपाल 

       संभाग आयुक्त डॉ.पवन शर्मा ने गांधी मेडिकल कॉलेज स्वशासी समिति की बैठक में व्यवस्था दी है कि रोगी सेवाओं और सुविधाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए सकारात्मक पहल की जाए।उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी भी दी।गांधी मेडिकल के एडमिन ब्लाक में शुक्रवार को सम्पन्न हुई बैठक में डीन डॉ. सलिल भार्गव, हमीदिया के अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया तथा अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

    बैठक में प्रमुख रूप से बोनमेरो ट्रांसप्लांट के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के सवा करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसी तरह कैथलेब मशीन के व्यवस्थापन संबंधी लगभग 30 लाख से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस दौरान वित्त समिति के वास्तविक व्यय और दिसंबर 23 तक के आय - व्यय पर चर्चा हुई तथा 79वी बैठक के कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन पर विचार कर पारित किया गया।

            बैठक में आडिटोरियम को बेहतर बनाकर मेडिकल विद्यार्थियों की गतिविधियों के अनुरूप बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। कार्यकारिणी ने विभिन्न रिक्त पदों को नियमित भरने के लिए जारी होने वाले विज्ञापनों को मंजूरी दी।

    संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने भरती प्रक्रिया को पद भरने तक जारी रखने की व्यवस्था दी। बैठक में 5 डाक्टर के समयमान वेतनमान के प्रस्ताव को पृथक से प्रस्तुत करने की व्यवस्था दी गई। इस दौरान रेडियो थैरेपी विभाग में गामा कैमरा संचालन के लिए न्यूक्लियर मेडिसन कन्सलटेंट पद पर अनुबंध नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में कर्मचारियों और चिकित्सा अधिकारियों उपादान प्रस्तावों को संचालनालय भेजने की मंजूरी दी गई। इस दौरान एक निलंबित प्राध्यापक के विरुद्ध अभियोजन संबंधी प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। हमीदिया अस्पताल में विभिन्न रोगी सुविधाओं के प्रस्तावों के साथ लिफ्टो सहित अनेक उपकरणों के संचालन, संधारण, शिफ्टिंग  के प्रस्ताव अनुमोदित किए गए। बैठक में सीनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों के दो बार पद विज्ञापित होने के बाद भी नही भरे जाने पर वाक इन इंटरव्यू से भरने का निर्णय लिया गया कार्यकारिणी ने समय - समय पर स्वशासी मद से किए गए कार्यों और व्य्य की कार्योत्तर स्वीकृति भी प्रदान की।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement