लगभग 71 लीटर अवैध देशी शराब कीमती करीबन 26,125/- रुपये की जप्त की
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध रुप से शराब विक्रय करने वाले अपराधियों के धर पकड़ हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमति शालिनी दीक्षित के व्दारा समय़-समय पर दिये गये दिशा निर्देश के पालन मे श्री निहित उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहाँनाबाद नगरीय पुलिस भोपाल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान के निर्देशन पर उप निरीक्षक पवन सेन के नेतृत्व मे टीम गठित कर दिनांक 17.04.2024 को वाजपेयी नगर झुग्गी सुदर्शन मंदिर के पास ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद भोपाल से अवैध रुप से देशी सफेद प्लेन शराब संग्रहण व विक्रय करने वाले आरोपी आशीष बड़गुजर उर्फ अमित पिता बबलू बड़गुजर उम्र 37 साल निवासी झूग्गी नं. 526 सुर्दशन मंदिर के पास वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद के कब्जे से अवैध देशी प्लेन सफेद मदिरा एवं लाल मसाला मदिरा 395 शीलबंद क्वार्टर मात्रा 71.100 लीटर अवैध देशी प्लेन सफेद मदिरा एवं लाल मसाला मदिरा शराब कीमती करीबन 26,125/- रुपये की जप्त कर अपराध क्रमांक 193/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
मामले का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 17.04.2024 को वाजपेयी नगर झुग्गी सुदर्शन मंदिर के पास ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद भोपाल से अवैध रुप से देशी सफेद प्लेन शराब संग्रहण व विक्रय करने वाले आरोपी आशीष बड़गुजर उर्फ अमित पिता बबलू बड़गुजर उम्र 37 साल निवासी झूग्गी नं. 526 सुर्दशन मंदिर के पास वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद भोपाल के कब्जे से अवैध देशी प्लेन सफेद मदिरा एवं लाल मसाला मदिरा के 395 शीलबंद क्वार्टर मात्रा 71.100 लीटर अवैध देशी शराब कीमती करीबन 26,125/- रुपये की जप्त कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी के नाम व पताः- - आशीष बड़गुजर उर्फ अमित पिता बबलू बड़गुजर उम्र 37 साल निवासी झूग्गी नं. 526 सुर्दशन मंदिर के पास वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद भोपाल (गुण्डा)
आपराधिक रिकार्ड- (01) अप क्र 557/20215 धारा 25 आर्म्स एक्ट (02) अप क्र 270/2016 धारा 34 आबकारी एक्ट (03) अप क्र 281/2016 धारा 294,427,452,506,34 भादवि (04) अप क्र 282/2016 धारा 294,427,452,506,34 भादवि (05)- अप क्र 290/2016 धारा 34(2) आबकारी एक्ट (06) अप क्र 502/2016 धारा 34 (02) आबकारी एक्ट (07) अप क्र 120/2017 धारा 25 आर्म्स एक्ट (08) अप क्र 353/2017 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. (09) अप क्र 519/2018 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट (10) अप क्र 465/2019 धारा 294,323,498ए,34,506 भादवि (11) अप क्र 420/2020 धारा 294,323,506,34 भादवि (12) अप क्र 428/2020 धारा 294,323,336,34,506 भादवि (13) अप क्र 622/2020 धारा 294,323,324,327,34,506 भादवि (14) अप क्र 758/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट (15) अप क्र 387/2022 धारा 147,148,149,294,323,324,326,329,34,506 भादवि 25 आर्म्स एक्ट (16) अप क्र 578/2023 धारा 294,324,506,34 भादवि (17) अप क्र 188/2024 धारा 294,323,506 भादवि (18) अप क्र 193/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट (19) अप क्र 194/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट
सराहनीय भूमिका/पुलिस टीमः- निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान ,उप निरीक्षक पवन सेन,उनि रामविलास उईके ,सउनि अनंत पाण्डेय,प्रआर.3135 राजेश भारती ,प्रआर.2848 लच्छीराम , प्रआर.1351 कृपाशंकर गौतम,प्रआर.2496 रामबकस ,आर.3336 पुष्पेन्द्र जादौन ,आरक्षक 56 सुदीप ,आरक्षक 3056 अनिल आर्य, आरक्षक 535 दीपक पाण्डेय,आरक्षक 3473 देवेश यादव ,आरक्षक 3280 विकास सातनकर, आर 3978 सुनील भावर महिला आर 4547 निकिता l