Jun 22, 2024, 20:31 IST

गऊ भारत भारती के दसवें समारोह में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज होंगे मुख्य अतिथि

गऊ भारत भारती के दसवें समारोह में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज होंगे मुख्य अतिथि

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - गऊ भारत भारती राष्ट्रीय समाचारपत्र के १०वें प्रवेशांक के अवसर पर मुंबई में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में  ज्योतिष्पीठ और द्वारकापीठ के  शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज मुख्य अतिथि के तौर पर गौमाता के प्रकाशन को अपना आशीर्वाद देने के लिए समारोह में  उपस्थित हो रहे है। समारोह के आयोजक संजय शर्मा अमान ने बताया कि यह कार्यक्रम  दिनाँक १४ जुलाई को ' द क्लासिक क्लब न्यू लिंक रोड, इनफिनिटी मॉल के पीछे अँधेरी वेस्ट मुंबई में दोपहर ३ बजे से ले कर ६ बजे तक आयोजित हो रहा है। ज्ञात हो कि  राष्ट्रीय समाचारपत्र गऊ भारत भारती भारत का ऐसा पहला प्रकाशन है जिसे  गऊ वंश पर आधारित प्रथम राष्ट्रीय समाचारपत्र  के तौर पर जाना जाता है। कार्यक्रम के आयोजक संपादक संजय शर्मा अमान  ने आगे बताया कि प्रकाशन अपनी देश और समाज के प्रति जबाबदारी को भलीभाँति समझता है , हम प्रतिवर्ष समाज की उन विभूतियों को '' सर्वोत्तम  सम्मान '' देकर सम्मानित करते है जिन्होंने कला , समाजसेवा , शिक्षा , गौ सेवा , विज्ञानं इत्यादि के क्षेत्र में कार्य करते हुए अपना अभूतपूर्व देश और समाज को योगदान दिया है।
इस समारोह में अन्य विशेष अतिथियों में विधायक टी राजा,शेखर मूंदड़ा अध्यक्ष  महाराष्ट्र गोसेवा आयोग,महेंद्र संगोइ प्रमुख ट्रस्टी भगवान महावीर पशु रक्षा केंद्र, एंकरवाला अहिंसाधाम, प्रशांत काशिद अध्यक्ष एकता मंच,गिरीश जयंतीलाल शाह सामाजिक कार्यकर्ता एवम सदस्य- भारतीय पशु कल्याण बोर्ड प्रबंध ट्रस्टी - समस्त महाजन , विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे, संतोष सहाने संस्थापक फोरकास्ट एग्रोटेक इनोवेशन  आदि है। कार्यक्रम के आयोजन समिति में दीपक देसाई,विशाल विजय भगत ,हिम बहादुर सोनार,सुबोध नेमलकर,प्रथमेश शर्मा,संतोष साहू,कालिदास पांडेय,पत्रकार अंकित मिश्रा आदि है।