Mar 31, 2024, 23:01 IST

लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने मंडला में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कार्यकर्ताओं की बैठक को किया संबोधित

लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने मंडला में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कार्यकर्ताओं की बैठक को किया संबोधित

----------------------------------- 
मंडला, 31/03/2024। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गांव से लेकर महानगरों तक विकास की नित नई इबारत लिखी जा रही है। मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन में उतरा जा रहा है। कल्याणकारी कार्यों एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रहीं गरीब कल्याण और जनहितैषी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर हम इस चुनाव में प्रत्येक मतदाता के पास जाएं और पार्टी के पक्ष में एक सकारात्मक वातावरण तैयार कर भारी बहुमतों के साथ अपने क्षेत्र के प्रत्याशी श्री फग्गन सिंह कुलस्ते को विजयी बनाएं। यह बात लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने मंडला जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक को केंद्रीय मंत्री व मंडला लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया।
डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा हमें बूथ जीतने पर पूरा ध्यान केंद्रित करना है। किसी भी स्थिति में बूथ में न हारे, इसलिए अभी से आप लोग लाभार्थियों से संपर्क करें और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किए गए गरीब कल्याण, विकास और जनहितैषी योजनाओं के संबंध में जानकारी दें।

प्रधानमंत्री जी ने देश के विकास का जो सपना देखा, उसे पूरा करने में योगदान दें
डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक लाभार्थियों तक पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की राम-राम पहुंचना है। प्रधानमंत्री जी ने भारत के विकास और उसे विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना देखा है, उसे हम पूरा करने में हम सब अपना योगदान दें। सपनों को साकार करने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को समर्पण भाव के साथ आगे आना होगा। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भाजपा के संकल्प व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा किया है। श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडला लोकसभा क्षेत्र के 2654 बूथ में 1 लाख 45 हजार 600 सौ कार्यकर्ता है प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ मिलकर लाभार्थी संपर्क अभियान और बूथ विजय अभियान को पूरा करने के लिए पुनः एक बार कार्यकर्ता तैयार रहें। चुनाव में मीडिया, कॉल सेंटर एवं सोशल मीडिया की अहम भूमिका है। क्षेत्र के हुए विकास कार्य, प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्य एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों को हम नियमित रूप से जनता के पास पहुंचने का कार्य करें। 

इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, राष्ट्रीय मंत्री व विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, विधायक श्री महेंद्र नागेश, लोकसभा प्रभारी. डॉ विनोद मिश्रा, सह संयोजक प्रफुल मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, श्री अवध राज बिलैया सहित लोकसभा प्रबंध समिति, विधानसभा प्रभारी, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधिगण एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement