* मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन एवं कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह रैली, एवं अपर कलेक्टर ऋतुराज ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
* समापन स्थल शौर्य स्मारक पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रविशंकर राय ने मतदाता की शपथ भी दिलाई
* रैली में मतदाता जागरूकता के संदेश लिखे स्लोगन एवं नारे लिखे हुए झंडा तख्तियां बैनर इत्यादि दिखाई दिए
* रैली लालघाटी चौराहे से प्रारंभ होकर vip रोड होते हुए इकबाल मैदान ,बुधवारा, काली मंदिर जहांगीराबाद ,न्यू मार्केट, लिंक रोड नंबर 1 होते हुए शौर्य स्मारक पर समाप्त हुई
* कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी उत्तर हिमांशु चंद्र ,एवं दक्षिण के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी हर्ष पंचोली, डीसीपी ट्रैफिक संजय कुमार सिंह ,डीसीपी जोन 3 शालिनी दीक्षित ,एस.डी.एम. रवि शंकर राय ,आशुतोष शर्मा, लक्ष्मीकांत खरे ,रवीश श्रीवास्तव ,अर्चना श्रीवास्तव, आशुतोष गोस्वामी ,विंनोद सोनकिया तथा सहायक नोडल स्वीप रितेश शर्मा उपस्थित थे
भोपाल 31 मार्च 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता का संदेश देने हेतु जिला प्रशासन के तत्वावधान में रविवार 31 मार्च 2024 को दो-पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया ।
गत वर्ष लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान का प्रतिशत 65 औसत रहा था जिसे बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम पूरे मध्य प्रदेश नहीं नहीं पूरे देश में चुनाव आयुक्त के निर्देश अनुसार चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में, जिला प्रशासन भोपाल के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली का सफल आयोजन किया गया उसमें लगभग 2000 वाहनों ने भाग लिया, रैली को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह , सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप श्री ऋतुराज एवं आयुक्त नगर निगम श्री हरेंद्र नारायण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भोपाल के कैंपस एंबेसडर एवं सहायक जिला समन्वयक राहुल सिंह परिहार , लायंस क्लब ऑफ भोपाल के तमाम सदस्यों ने भाग लिया, लायन नितिन गर्ग, लायन महेश मालवीय एवं बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट स्टाफ बूथ लेवल ऑफिसर , सभी जिला अधिकारी, विभिन्न बाइकर्स ग्रुप क्लब के सदस्य एवं वालंटियर्स सम्मिलित हुए ।
रैली लालघाटी से प्रारंभ होकर शौर्य स्मारक, अरेरा हिल्स में सम्पन्न हुई , जहां मतदान संकल्प शपथ के रूप में सभी प्रतिभागियों को दिलाया गया।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्भीक और निष्पक्ष मतदान करने के लिए सभी का आह्वान किया और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु सभी प्रतिभागियों से अपील की तथा मतदान का महत्व भी बताया कि क्यों हमारे लिए एक-एक वोट कीमती है ।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि , *आगामी एक माह तक मतदाता जागरूकता अभियान पूरे भोपाल की सातों विधानसभा में सघन रूप से चलाया जाएगा , इस दौरान जागरूकता तथा मतदान की अपील वाले स्टीकर सभी वाहनों में लगाए जाएंगे, जगह-जगह भीड़ वाली जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम , फ्लैश मोब एवं फ्लेक्स, बैनर के माध्यम से संदेश दिया जाएगा, पिंक रैली महिलाओं वोटरों को जागरूक करने के लिए , यूथ वोटरों हेतु में कौन बनेगा वोटर नंबर वन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत युवा वोटरों को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित किया जाएगा ।
*इस बार एक नवाचार भी किया जाएगा कि मोहल्ले मोहल्ले में संगीत का कार्यक्रम भी किया जाएगा और वहां पर उन्हें खेल-खेल में मतदान से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे ।
साथ ही यूथ वोटरों के लिए एक विशेष कैंपेन चलाया जा रहा है , जिसमें यूथ वॉटर जो 18 से 22 साल के हैं वह कॉल सेंटर पर फोन करके आसान से तीन सवालों का जवाब देकर मूवी टिकट जीत सकते हैं
इसके अलावा कार्निवल दिल्ली रन फॉर डेमोक्रेसी का भी आयोजन आगरा में दोनों में किया जाएगा ।