Jan 15, 2026, 22:38 IST

Taliban में टूट की आहट: अखुंदजादा बनाम हक्कानी, अफगानिस्तान की सत्ता पर मंडराने लगा ढहने का खतरा

Taliban में टूट की आहट: अखुंदजादा बनाम हक्कानी, अफगानिस्तान की सत्ता पर मंडराने लगा ढहने का खतरा

Taliban के भीतर उभरता यह सत्ता संघर्ष केवल संगठन की आंतरिक राजनीति नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के भविष्य का सवाल बन चुका है। अखुंदजादा और हक्कानी गुटों की टकराती सोच, कंधार और काबुल के बीच बढ़ती खाई और जनता से कटता शासन—ये सभी संकेत दे रहे हैं कि इस्लामिक अमीरात के सामने सबसे बड़ा खतरा अब बाहर से नहीं, बल्कि भीतर से है।