राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक एवं समाजसेवी पं० होराम शर्मा की स्मृति में शिक्षक सम्मान एवं काव्य संध्या संपन्न
गौतम बुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 49, बरौला स्थित साहित्य सदन के "शब्दावली दर्पण न्यूज़" चैनल स्टूडियो में शिक्षक कवि-कवत्रियों की कविताओं की रिकॉर्डिंग के साथ ही उनको पंडित होराम शर्मा स्मृति "शिक्षक लेखनी रत्न" पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में गुड़गांव हरियाणा से पधारी माल्यार्थ फाउंडेशन (कौशल विमर्श) की राष्ट्रीय अध्यक्षा आकांक्षा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
शिक्षक दिवस के परिपेक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में धौलपुर- राजस्थान के युवा ओजस्वी कवि विवेक कुशवाहा, दिल्ली की प्रख्यात कवयित्री डॉ० पूजा कौशिक, गाज़ियाबाद से गार्गी कौशिक एवं गोरखपुर के प्रसिद्ध गीतकार डॉ० कुमार नवनीत ने अपने गीतों और कविताओं की भव्य प्रस्तुति से समां बांध दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित वरिष्ठ गीतकार जे.पी. रावत, युवा जनवादी कवि सतीश दीक्षित, एवं प्रिया मिश्रा तथा विभावरी वत्स के अलावा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही।
इस अवसर पर भारत सरकार से सम्मानित वरिष्ठ कवि व लेखक, "साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन" (पंजी०) के नेशनल चेयरमैन व "राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच" के संस्थापक एवं 'शब्दावली दर्पण न्यूज़' के एडिटर इन चीफ, देश की बुलंद आवाज़ के रूप में पहचान बनाने वाले एंकर पं० साहित्य कुमार चंचल द्वारा अपने स्मृति शेेष राष्ट्रपति पदक प्राप्त पुरस्कृत पिताश्री की स्मृति में दिये जाने वाले "शिक्षक लेखनी रत्न" पुरस्कार से विधिवत् सम्मानित किया गया। जिसके अन्तर्गत इन शिक्षक कवियों का माल्यार्पण कर, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह, व लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में पं० चंचल ने इन काव्य अनुरागियों रूपी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज में अपनी कविताओं के द्वारा जो जागृति पैदा की जा रही है, उसके लिए उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी इसी तरह शिक्षक दिवस पर शिक्षक कवियों एवं लेखकों को सम्मानित करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई।।