समय पर नहीं आते है ?
खबर मध्यप्रदेश जिला नरसिंहपुर तहसील गोटेगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम नंगवारा से है जहां शासकीय माध्यमिक शाला नंगवारा में पढ़ाने नहीं आते शिक्षक
"और नहीं" समय पर आते है
ऐसे में आखिर क्या होगा बच्चों का भविष्य जब बच्चों को पढ़ने वाले शिक्षक ही स्कूल नहीं आएंगे और ना ही समय पर आएंगे तो क्या इन बच्चों का भविष्य सही होगा या फिर इन बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है जब इन्हें समय पर शिक्षा नहीं मिलेगी तो आखिर क्या होगा?
"एक बड़ा सवाल और"
वही ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक लोग समय पर नहीं आते हैं कभी 11:00 बजे तो कभी 12:00 बजे आते हैं ग्रामीण ने शिक्षकों से भी कहा है कि समय-समय पर स्कूल आए लेकिन शिक्षक लोग मानने के लिए तैयार नहीं है अब ग्रामीणों का कहना है कि हम आगे इसकी सूचना बी.ई.ओ. को करेंगे,
और वहीं समिति वालों का कहना है कि यह शिक्षक तो गुंडागर्दी और नेतागिरी बताते हैं और जबकि आज दिनांक 10 8.2024 दिन शनिवार को आए ही नहीं है और नाही कोई आवेदन दिया ऐ शिक्षक कई वर्षों से नागवारा स्कूल में पदस्थ है यह लोग ना समय पर आते हैं और ना बच्चों को सही तरीके से पढ़ते हैं इनकी शिकायत की लेकिन आज दिनांक तक कुछ भी नहीं हुआ।