PoK से खुली धमकी: लश्कर आतंकी अबू मूसा कश्मीरी का जहरीला वीडियो, हिंदुओं की हत्या की बात, पाकिस्तान नेतृत्व पर भी हमला
PoK से सामने आया अबू मूसा कश्मीरी का यह वीडियो आतंकवाद की उसी खतरनाक सोच को दर्शाता है, जिसने दशकों से कश्मीर और दक्षिण एशिया को हिंसा में झोंक रखा है। Abu Musa Kashmiri threat केवल शब्द नहीं, बल्कि एक चेतावनी है कि कट्टरपंथी विचारधारा आज भी सक्रिय है और क्षेत्रीय शांति के लिए लगातार चुनौती बनी हुई है।