Apr 27, 2024, 15:56 IST

संदेशखाली में सीबीआई की छापेमारी से नाराज टीएमसी सरकार

संदेशखाली में सीबीआई की छापेमारी से नाराज टीएमसी सरकार

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान संदेशखाली में शुक्रवार को सीबीआई ने छापोमारी की थी। सीबीआई की इस छापेमारी से बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी यानी की टीएमसी नाराज है। ममता सरकार यानी की टीएमसी ने बंगाल के मुख्य चुनाव आयुक्त के पास सीबीआई के खिलाफ शिकायत की।बता दें कि सीबीआई को संदेशखाली में जांच के दौरान हथियारों का एक बड़ा जखीरा छिपे होने का इनपुट मिला था। शुक्रवार को टीम ने अभियान चलाकर विदेशी पिस्तौल समेत कई हथियार बरामत किया। टीएमसी ने कहा कि जब राज्य में दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी था, तब केंद्रीय एजेंसी ने संदेशखाली में एक खाली इलाके में झूठी छापेमारी की।

सीबीआई ने शुक्रवार को टीएमसी के निलंबित नेता शाहजहां शेख से जुड़े दो स्थानों से सर्विस रिवॉल्वर और विदेशी निर्मित आग्नेयास्त्र बरामत किया।टीएमसी ने चुनाव आयुक्त को चिट्ठी में बताया कि मीडिया के हवाले से मालूम चला कि सीबीआई ने छापेमारी के लिए एनएसजी के बम दस्ते समेत अन्य बलों को भी बुलाया था। पार्टी ने कहा कि छापेमारी करने से पहले सीबीआई ने पुलिस अधिकारियों को कोई नोटिस जारी नहीं किया था। पार्टी को यह भी संदेह है कि ये हथियार वास्तव में तलाशी के दौरान बरामद किए गए थे या उन्हें सीबीआई या एनएसजी द्वारा गुप्त रूप से रखा गया था।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement