नोबेल की चिट्ठी से Greenland तक: ट्रम्प का बड़ा दांव, नॉर्वे के पीएम को शिकायत, NATO और यूरोप में भू-राजनीतिक भूचाल
Greenland , NATO और यूरोप पर टैरिफ जैसे मुद्दों को जोड़ते हुए ट्रम्प ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय राजनीति में “अमेरिका फर्स्ट” की गूंज और तेज होगी। दुनिया की नजर अब इस पर टिकी है कि यह कूटनीतिक दबाव सहयोग में बदलेगा या टकराव में।