Jan 10, 2026, 16:54 IST

Greenland पर ट्रम्प का खुला ऐलान: ‘चाहे पसंद हो या न हो, अमेरिका कुछ न कुछ करेगा’, रूस-चीन से टकराव के संकेत

Greenland पर ट्रम्प का खुला ऐलान: ‘चाहे पसंद हो या न हो, अमेरिका कुछ न कुछ करेगा’, रूस-चीन से टकराव के संकेत

Greenland को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प का यह आक्रामक रुख केवल एक भूभाग की लड़ाई नहीं, बल्कि आने वाले दशकों की वैश्विक सत्ता राजनीति का संकेत है। आर्कटिक में बढ़ती रूस-चीन की मौजूदगी, नाटो के भीतर तनाव और अमेरिका की सुरक्षा रणनीति—इन सबके बीच ग्रीनलैंड अब दुनिया की सबसे संवेदनशील भू-राजनीतिक जंग का केंद्र बनता दिख रहा है।