Mar 31, 2024, 16:13 IST

गुना से ओबीसी सांसद का टिकट कटवाकर स्वेम लोकसभा चुनाव लडना सिंधिया जी को शोभा नहीं देता:साधना भारती

गुना से ओबीसी सांसद का टिकट कटवाकर स्वेम लोकसभा चुनाव लडना सिंधिया जी को शोभा नहीं देता:साधना भारती


मात्र ढाई वर्ष की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग पच्चीस वर्षों में आध्यात्मिक,समाजिक और राजनैतिक मंचों से हजारों जनसभाएं और रैलियां संबोधित कर चुकीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और फायर ब्रांड स्टार प्रचारक बालसरस्वती साधना भारती को कांग्रेस ने गुना लोकसभा का सह प्रभारी बनाया है,उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल 2004 को मात्र नौ साल की उम्र में साधना भारती को कांग्रेस के इतिहास और वर्तमान की सबसे कम उम्र की प्रथम राष्ट्रीय स्टार प्रचारक घोषित किया गया था,तब बतौर कांग्रेस की राष्ट्रीय स्टार प्रचारक सर्व प्रथम साधना भारती ने ओबीसी लोधी और यादव बाहुल्य रायबरेली,अमेठी और गुना लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाएं और रैलियां संबोधित की थीं,उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने जीवन का प्रथम लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे,साधना भारती ने उस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के साथ गुना लोकसभा क्षेत्र में दर्जनों जनसभाएं संबोधित करते हुए विशेषकर ओबीसी लोध राजपूतों और यादवों से दोनों हाथ खड़े करवाकर सिंधिया को वोट देने का संकल्प कराया था,जब तक सिंधिया कांग्रेस में रहे,तब तक साधना भारती भी गुना के हर चुनाव में सिंधिया के साथ चुनावी जनसभाएं और रैलियां संबोधित करती रहीं।गुना लोकसभा क्षेत्र में अब भी कांग्रेस की फायर ब्रांड स्टार प्रचारक और आध्यात्मिक प्रवचनकर्ता साधना भारती को देखने और सुनने के लिए अपार जनसैलाब उमड़ता है,देखन में छोटी लगे घाव करे गंभीर की कहावत को चरितार्थ करने वाली कांग्रेस की फायर ब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती की तर्कसंगत वाकपटुता के सामने नेशनल टीवी न्यूज चैनलों की डिबेटस में बीजेपी के तेज तर्रार राष्ट्रीय प्रवक्ता भी मूक दर्शक बन जाते हैं।

गुना लोकसभा क्षेत्र का सह प्रभारी बनाए जाने के बाद कांग्रेस की सबसे कम उम्र की प्रथम फायरब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता और भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक साधना भारती ने कहा है कि गुना के ओबीसी सांसद का टिकट कटवाकर सिंधिया जी को स्वेम लोकसभा चुनाव लड़ना कतई शोभा नहीं देता है,सिंधिया जी तो वर्तमान में राज्य सभा सांसद हैं,मगर फिर भी सिंधिया जी ने ओबीसी विरोधी सामंती मानसिकता के कारण ही गुना लोकसभा क्षेत्र के ओबीसी सांसद के पी सिंह यादव का टिकट कटवाया है,गुना के ओबीसी सांसद का टिकट काटने में सीधी दखल अंदाजी पीएम मोदी जी की है,ओबीसी वोट बटोरने के लिए केवल चुनाव के समय अपने आप को ओबीसी बताने वाले पीएम मोदी जी जन्मजात ओबीसी नहीं हैं,मोदी जी ने गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद ओबीसी समुदाय का वोट हड़पने की मंशा से ही अपनी अगड़ी जाति को पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल कराया था,अगर प्रधानमंत्री मोदी जी जन्म जात ओबीसी होते,तो अपने दस साल के कार्यकाल में जातिगत जनगणना जरूर कराते,संसद में अध्यादेश लाकर ओबीसी के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में चुनाव लडने के लिए सीटें आरक्षित जरूर कराते,संख्याबल के अनुपात में सर्व समाज सहित ओबीसी,एससी,एसटी को कार्यपालिका,न्यायपालिका,विधायिका,मीडिया और निजी क्षेत्रों में हिस्सेदारी जरूर दिलाते,और बिहार के ओबीसी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर कदापि सवाल नहीं उठाते।मगर मोदी जी की मानसिकता मनुवादी और ओबीसी विरोधी है,साथ ही मोदी जी के तथाकथित दामाद सिंधिया जी की सोच भी सामंती और घोर ओबीसी विरोधी है।

कांग्रेस की गुना लोकसभा सह प्रभारी साधना भारती ने कहा है कि  पीएम मोदी जी गुजरात के बड़ौदा राजघराने की राजकुमारी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया जी को अपनी बेटी और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को अपना दामाद बताते हैं,दोनों ससुर जमाई मिलकर गुना में ओबीसी समाज का सांसद नहीं चाहते हैं।सिंधिया जी ने मोदी जी से गुना के ओबीसी सांसद केपी सिंह यादव का टिकट कटवा कर केवल यादव समाज का ही अपमान नहीं किया है बल्कि समस्त दबे कुचले शोषित पीड़ित वंचित ओबीसी,एससी,एसटी समाज का घोर अपमान किया है,मोदी जी की छत्र छाया में सिंधिया लोकतंत्र को राजतंत्र समझे बैठे हैं,गुना की जनता ने सिंधिया को पिछला लोकसभा चुनाव एक लाख वोटों के भारी अंतर से हराया था,हारने के बाद सिंधिया ने सौदेबाजी के तहत राज्य सभा सांसद बनकर बीजेपी से केंद्र में उड्डयन मंत्री का पद पाया था,गुना के ओबीसी,एससी,एसटी समाज ने संकल्प लिया है कि इस बार गुना से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव को दो लाख से भी अधिक वोटों के विशाल अंतर से विजई बनाएंगे और ओबीसी विरोधी सामंती सोच रखने वाले सिंधिया जी की जमानत जप्त करके दिखाएंगे।