Apr 16, 2024, 14:55 IST

मतदाता शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है और निर्वाचन चक्र के सभी चरणों में

मतदाता शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है और निर्वाचन चक्र के सभी चरणों में

रेज़ वोट रेज़ वॉइस की संस्थापक अध्यक्ष प्रीती साहु कहती हैं कि मतदाता शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है और निर्वाचन चक्र के सभी चरणों में इसकी महत्‍वपूर्ण भूमिका है।  मतदान की महत्ता के बारे में लोगों को बताया जाना चाहिए। कैंपिंग के जरिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा है। जिसके लिए हम स्ट्रीट प्ले, जिंगल, वीडियो, रोड शो, स्कूल छात्र, दुकानदार, गाँव मे सभा और सोसिअल मीडिआ के जरिये खूब जोर दिया जा रहा है की लोग मतदान के प्रति अपनी प्रतिक्रिया बदले खासकर युवा को इस मुहीम मे जुड़े और बढ़चड़ के इस लोकतंत्र के त्यौहार मे हिस्सा ले।

इस बार निश्चित रूप से मत प्रतिशत बढ़ेगा।  विविध आयोजन के माध्यम से लोगों को मतदान की महत्ता बताई जा रही है। लोग जागरूक हो रहे हैं। यहीं वजह है कि मत प्रतिशत में बढ़ोतरी हो रही है।

प्रीती साहु 2019 से मतदान जागृति का कार्य कर रही है उन्होंने इसमें दो वर्ल्ड रिकॉर्ड की स्थापित किये है पूरी टीम के साथ रोड के ऊपर बैनर लेकर खड़े रहते हैं लोगों को खासकर युवाओं जो पहली बार मतदान करेंगे उनको मोटिवेट करते हैं उनका आईडी कार्ड बनवाने से लेकर कोई भी दुविधा हो उसमें सहाय करते हैं

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement