Apr 25, 2024, 12:17 IST

हम सब ने यह ठाना है, भोपाल को नंबर वन बनाना है

हम सब ने यह ठाना है, भोपाल को नंबर वन बनाना है

भोपाल: 25 अप्रैल 2024

      युवा मतदाताओं को जागरूक करने उनमें मतदान के प्रति रुझान पैदा करने और भोपाल मे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन भोपाल द्वारा SVEEP के अन्तर्गत भोपाल के महाविद्यालयों  ‘कौन बनेगा वोटर नम्बर वन’ मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

       इसी क्रम में मित्तल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस नवीबाग करोंद भोपाल के सभागार में स्टूडेंट्स एवं प्राध्यापकों के मध्य  मल्टीमीडिया क्विज आयोजित की गई। 

         छात्राओ के साथ - साथ प्राध्यापको का जोश मतदान के प्रति उत्साह को प्रदर्शित कर रहा था। हॉट सीट पर बैठे बच्चे बड़ी आतुरता से प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। वहीं दर्शको के लिए राउंड दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चे और प्राध्यापक दे अपना नाम लकी ड्रॉ के लिए पक्का कर रहे थे। जो बोला वही धुरंधर चैलेंज राउंड में बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी चैलेंज स्वीकार कर बिना प्रश्न देखे  जवाब देने खड़े हो गए। 2 घंटे चली इस रोचक प्रतियोगिता से छात्राओं ने मतदान के महत्व और चुनावी प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्राप्त की अंत में संस्थान के रजिस्ट्रार कर्नल एफ. बी. अलावली ने सभी को मतदान की शपथ दिला सभी को वोट देने जाने का आव्हान किया। संस्थान के प्राचार्य एवं सभी स्टाफ की उपस्थिति में खेली गई क्विज मे टॉप 10 बच्चों का चयन किया गया जो मेगा राउंड में खेलेंगे ।

          कार्यक्रम के समापन में डॉ. राजेश तिवारी ने श्री रवीकान्त ठाकुर को मोमेंटों भेंट कर उनका सम्मान किया । क्विज का  संचालन श्री रविकान्त ठाकुर, स्वीप समन्वयक एवं श्री मोहन मालवीय, भोपाल ने किया ।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement