मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के माध्यम से आदर्श समाज सेवा शिक्षा समिति द्वारा हाई रिस्क ग्रुप की महिलाओं के वोटरकार्ड, आधारकार्ड तथा सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग श्रीमती विनीता जैन तथा अध्यक्ष के रूप में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिक अधिकारी श्री दीपक शर्मा, बेटी है तो कल है संस्था की श्रीमती वंदना भूपेन्द्र प्रेमी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विनीता जैन ने इस अवसर पर कहा कि हाई रिस्क ग्रुप की महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ना शासन की प्राथमिकता है। इस कार्य में आदर्श समाज सेवा शिक्षा समिति कई वर्षों से सराहनीय कार्य कर रही है। समुदाय की महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने का एक नेक कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक श्री पवन कुमार नरवरिया द्वारा एचआईव्ही के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं के वोटरकार्ड, आधारकार्ड एवं सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के संबंध में लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।