Jan 15, 2024, 19:05 IST

● पुलिस ने एक विधि विरुद्ध बालक सहित 03 आरोपियों से चोरी किए गए 11 मोबाईल (कुल कीमती करीब 2.25 लाख) किये जप्त।

● पुलिस ने एक विधि विरुद्ध बालक सहित 03 आरोपियों से चोरी किए गए 11 मोबाईल (कुल कीमती करीब 2.25 लाख) किये जप्त।

इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट स्नैचिंग आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजयनगर द्वारा रात्रि में बंद दुकानों से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

क्षेत्र में चोरी, नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपायुक्त जोन - 02 इंदौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 02  श्री अमरेन्द्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना को विशेष कार्य योजना बनाकर नकबजनी के प्रकरणों की पतारसी हेतु निर्देश दिये थे। जिसके पालन में थाना विजय नगर क्षेत्रातंगर्त विगत माहों में हुई नकबजनी की पतारसी के लिए थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही थी।  उक्त प्रकरण में चोरी गये मोबाईल के तकनीकी जांच करने पर एक संदेही के बारें में जानकारी मिलीं, जिसका नाम पता तलाश करते एक विधि विरुद्ध बालक का पता चला जिसके घर पर जाकर तलाश करते घर वालों से कोई संतोषजनक जबाब न मिलने पर पुन: मुखबिर से चर्चा करने पर उसने संदेही बालक का संजीवनी नगर में ही होना बताया तथा उसके बताये जगह पर संदेही बालक मिला जिससे पूछताछ करने पर उसने विगत दिनों रोबोट चौराहा के पास एक मोबाईल की दुकान के पीछे लगी लोहे की चादर को खीचकर उखाड़ना और वहाँ से 16 महँगे मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया जिसमें से संदेही बालक से 03 मोबाईल बरामद किये गये तथा उसने अपने परिचित सुनील को 04 मोबाईल तथा राजेश को 04 मोबाइल सस्ते दामों में बेच देना स्वीकार किया। विधि विरुद्ध बालक की निशादेही पर आरोपी सुनील एवं राजेश को भी  गिरफ्तार किया जाकर दौनों आरोपियों से 04-04 मोबाईल फोन जप्त किये गये । 
इस प्रकार नकबजनी में तोरी किये गये 16 मोबाईल में से 11 मोबाईल जप्त किये जा चुके है शेष 05 मोबाईल विधि विरुद्ध ने आरोपी राजेश के मामा को बेचना बताया है जिसकी तलाश करने के लिये टीम रवाना की गई है, शेष चोरी गये मोबाईल भी शीघ्र बरामद कर लिये जायेगें।
आरोपियों ने पूछताछ पर नशे आदि के लिए चोरी की वारदातें करना बताया है जिसके संबंध में जानकारी निकाली जा रही है।
इस प्रकार घटना में चोरी गये करीब सवा दो लाख रुपये के मोबाईल बरामद करने में विजय नगर पुलिस को सफलता मिली है।
 
पुलिस द्वारा आरोपियों 1. सुनील रोकडे निवासी ग्राम बडलेन तहसील भीखनगाँव जिला खरगोन हाल मेघदूत नगर इंदौर 2. राजेश उर्फ राजा रोकडे निवासी ग्राम बडलेन तहसील भीखनगाँव जिला खरगोन हाल संजीवनी नगर खजराना इंदौर तथा 3. विधि विरुद्ध बालक निवासी संजीवनी नगर खजराना इदौर
को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में विवेचना जारी हैं जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजयनगर सी.बी. सिंह के नेतृत्व में प्र.आर.3054 किशोर चौधरी, प्र.आर. 3316 प्रमोद शर्मा, आर.3387 मुकेश सिंह जादौन, आर. 282 राधेश्याम राठौड़, आर. 409 योगेन्द्र सिंह गुर्जर, आर.3473 प्रमोद गिल एवं सायबर सेल टीम आर 3665 प्रवीण सिंह चौहान, आर. 890 विजय चंदन की सराहनीय भूमिका रही।