Apr 23, 2024, 10:47 IST

23 अप्रैल 2024 चैत्र शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित

23 अप्रैल 2024 चैत्र शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित

सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)

श्री श्री कालयुक्त नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2081 श्री शक संवत 1946 चैत्र शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार, ईस्वी 23 अप्रैल 2024, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, ग्रीष्म ऋतु।

राहुकाल मध्याह्न 15 बजकर 40 मिनट से 17 बजकर 17 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर मे रहेगा।

अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक।

पूर्णिमा तिथि प्रातः 05 बजकर 20 मिनट तक उपरांत प्रतिपदा तिथि रहेगी।

चित्रा नक्षत्र रात्रि 22 बजकर 32 मिनट तक उपरांत स्वाति नक्षत्र रहेगा।

वज्र योग रात्रि 04 बजकर 55 मिनट तक उपरांत सिद्धि योग रहेगा।

विष्टि करण मध्याह्न 16 बजकर 27 मिनिट तक उपरांत बव करण रहेगा।

01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के व्रत एवं त्योहार

23 अप्रैल: हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत
24 अप्रैल: वैशाख मास प्रारंभ
27 अप्रैल: विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 09 बजकर 10 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक
लाभ 10 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक।
अमृत 12 बजकर 25 मिनट से 14 बजकर 02 मिनट तक 
शुभ 15 बजकर 40 मिनट से 17 बजकर 17 मिनट तक।

आज का चंद्रबल मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर प्रातः 09 बजकर 18 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा

चंद्रमा कन्या राशि पर प्रातः 09 बजकर 18 मिनट तक उपरांत तुला राशि पर संचार करेगा।

मेष: आज पुराने रिश्तेदारों या परिचितों से स्नेह मिलेगा. आर्थिक मामलों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. निजी जीवन में उपजे छोटे विवाद को बड़ा न बनाएं। मिथ्या भाषण ना करे।

वृषभ: व्यापार-व्यवसाय के माध्यम से अच्छा लाभ मिलने से आप अच्छी बचत कर पाएंगे. किसी काम में मिली असफलता के कारण आई चिंता आपको थका सकती है।

मिथुन: आज मित्रों के साथ कुछ समय बिताएंगे और नई योजनाओं को लेकर उत्साहित रह सकते हैं. नए संबंधों के चक्कर में पुराने संबंधों को नजरअंदाज करने से बचें।

कर्क: आज काम विलंब से पूरे होंगे. कुछ प्रतिस्पर्धी अड़चनें पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं. आवश्यक काम की पूर्ति के लिए किसी से आर्थिक सहायता ना लें।

सिंह: आज किसी व्यापार या व्यवसाय को शुरू करने में खर्चे हो सकते हैं. किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी. मानसिक चिंताओं के कारण तकलीफ संभव है।

कन्या: आज आपका चुंबकीय और जिंदादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केंद्र बना देगा. आज काम तो बनते रहेंगे, लेकिन उनमें थोड़े-बहुत व्यवधान आ सकते हैं।

तुला: आज के दिन आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं या कहीं पूंजी निवेश कर सकते हैं. आज किसी भी प्रकार का अप्रिय संभाषण न करें व पार्टनर का ख्याल रखें। 

वृश्चिक: आज आपके कार्यक्षेत्र के लिए दिन पूरी तरह से अनुकूल रहेगा. इस समय भूलकर भी शेयर बाजार में पैसा न लगाएं, अन्यथा नुकसान हो सकता है। दिन सामान्य रहेगा।

धनु: आज के दिन चीजें आपकी इच्छा के मुताबिक ही चलेंगी, लेकिन अपने जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय गुजारेंगे. मेहनत से आज भागें नहीं। आज आपका भाग्य साथ देगा।

मकर: आपका अपने प्रति विश्वास आपको लगातार जीत दिलाएगा. आज आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. आमदनी की गति कुछ हद तक धीमी रह सकती है।

कुंभ: आज आपकी आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी. आमदनी के किसी नए स्रोत के मिलने की भी उम्मीद है. आज किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी।

मीन: आज कुछ व्यावसायिक और अनुभवी व्यक्तियों के मिलने से आप अपनी कार्यशैली में सुधार कर पाएंगे. जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह का अप्रिय संभाषण न करें।

                      पँ. हरीश शर्मा 
                  *"ज्योतिष मार्तण्ड"
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद, 
                 संयुक्त राज्य अमेरिका
     श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
          09351303934, 9414041095
        www.mahakaljyotish.co.in      
#bestastrologer #famousastrologer #jaipurjyotish

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement