आईपीएल 2022 का 45वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। दिल्ली ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 4 जीते और 4 हारे हैं। उसके पास 8 अंक हैं। वहीं, लखनऊ ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। उसके 12 अंक हैं।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस सत्र में अभी तक दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं और टीम की जीत में उनकी पारियों ने अहम भूमिका निभाई है। यह निर्भरता इतनी ज्यादा है कि टीम ने जो तीन मैच गंवाएं हैं, उसमें राहुल का बल्ला नहीं चला था। टीम के पास क्विंटन डि कॉक, आयुश बडोनी, दीपक हुड्डा और कृणाल पंड्या के रूप में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी।
पिच रिपोर्ट-
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की लाल मिट्टी वाली पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छा बाउंस मिलता है। वहीं पिच में अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे तरीके से आती है। तो ऐसा माना जा सकता है कि यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए मददगार है।
DC की संभावित प्लेइंग XI :
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।
LSG की संभावित प्लेइंग XI :
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई।