Oct 8, 2025, 13:36 IST

Aman Sehrawat को ओवरवेट के कारण WFI ने लगाया 1 साल का प्रतिबंध, पेरिस ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विवाद में

Aman Sehrawat को ओवरवेट के कारण WFI ने लगाया 1 साल का प्रतिबंध, पेरिस ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विवाद में

Aman Sehrawat की पेरिस ओलिंपिक में उपलब्धि और अब वर्ल्ड चैंपियनशिप का विवाद एक सीख और चेतावनी दोनों है। फेडरेशन ने कहा कि वे अमन और कोचिंग स्टाफ के साथ फ्यूचर ट्रेनिंग प्लान और वजन मैनेजमेंट प्रोटोकॉल पर काम करेंगे।