Oct 11, 2025, 20:03 IST

दिल्ली टेस्ट: Shubman Gill के रिकॉर्ड तोड़ शतक और भारतीय टीम की मजबूत स्थिति, दूसरा दिन यादगार रहा

दिल्ली टेस्ट: Shubman Gill के रिकॉर्ड तोड़ शतक और भारतीय टीम की मजबूत स्थिति, दूसरा दिन यादगार रहा

Shubman Gill गिल ने WTC में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने 71 पारियों में 2826 रन बनाए, जो कि ऋषभ पंत (2731 रन) और रोहित शर्मा (2716 रन) से अधिक हैं।