Dec 19, 2025, 22:42 IST

“डोपिंग से मेडल नहीं, तबाही मिलती है” — Rani Rampal का दो-टूक संदेश, युवा खिलाड़ियों को सख्त चेतावनी

“डोपिंग से मेडल नहीं, तबाही मिलती है” — Rani Rampal का दो-टूक संदेश, युवा खिलाड़ियों को सख्त चेतावनी

Rani Rampal का डोपिंग के खिलाफ दिया गया यह सशक्त संदेश केवल चेतावनी नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक मार्गदर्शक है। तांगा चालक की बेटी से ओलिंपिक कप्तान बनने वाली रानी जानती हैं कि मेहनत से मिली सफलता ही टिकती है।