Neeraj Goyat के करियर का सिर्फ एक अध्याय नहीं, बल्कि भारतीय बॉक्सिंग के आत्मविश्वास की गूंज है। बेगमपुर गांव से निकलकर विश्व मंच तक पहुंचे इस हरियाणवी फाइटर ने यह दिखा दिया है कि जब अनुभव, तकनीक और देशभक्ति एक साथ रिंग में उतरते हैं, तो नतीजा इतिहास बनता है।
दुबई की रिंग में गरजा भारत! Neeraj Goyat ने अमेरिकी बॉक्सर एंथनी टेलर को पछाड़ा, हरियाणा के लाल ने इंटरनेशनल मंच पर लहराया तिरंगा
