New Zealand vs West Indies Test अब ऐसे दौर में पहुंच चुका है जहां हर सेशन निर्णायक साबित हो सकता है। कॉन्वे की दोहरी शतकीय पारी, डफी की धारदार गेंदबाज़ी और हॉज के जुझारू शतक ने मैच को खास बना दिया है। अब देखना यह है कि न्यूजीलैंड अपनी बढ़त को जीत में बदल पाता है या वेस्टइंडीज कोई बड़ा चमत्कार कर पाती है।
New Zealand vs West Indies Test: डफी की घातक गेंदबाज़ी, हॉज का शतक, कीवी टीम मज़बूत बढ़त के साथ आगे
