Jan 15, 2026, 22:22 IST

Vijay Hazare Trophy में विदर्भ का दमदार परचम, कर्नाटक को हराकर दूसरी बार फाइनल में एंट्री, अमन मोखड़े का ऐतिहासिक शतक

Vijay Hazare Trophy में विदर्भ का दमदार परचम, कर्नाटक को हराकर दूसरी बार फाइनल में एंट्री, अमन मोखड़े का ऐतिहासिक शतक

Vijay Hazare Trophy में विदर्भ की यह जीत भारतीय घरेलू क्रिकेट के बदलते संतुलन की तस्वीर पेश करती है। कर्नाटक जैसी दिग्गज टीम को हराकर फाइनल में पहुंचना विदर्भ के आत्मविश्वास, रणनीति और युवा खिलाड़ियों की परिपक्वता को दर्शाता है। अब निगाहें फाइनल पर हैं, जहां विदर्भ इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी।