पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अशोकनगर में साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्यूरिटी पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अशोकनगर में साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्यूरिटी पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में साइबर सेल अशोकनगर से एस.आई. पूजा रघुवंशी एवं ए.एस.आई. अभिजीत सिंह ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक टेलीफोन के माध्यम से आपके खाते से सम्बंधित जानकारियाँ नहीं पूछता। इस प्रकार के फ़ोन कॉल पर अपनी निजी जानकारियां नहीं देनी चाहिए। विडियो कॉल के माध्यम से भी लोगो को ब्लैकमेल किया जा रहा है। हमे इस प्रकार के कॉल्स को भी अटेंड नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने ऑनलाइन ठगी एवं सोशल मीडिया से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जिनका समाधान एस.आई. पूजा रघुवंशी द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. बी.के. गुप्ता ने छात्र – छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए कहा की इस सेमीनार से छात्र – छात्राओं में साइबर सिक्यूरिटी का ज्ञान बढ़ेगा। इस अवसर पर संस्था के श्री सचिन शर्मा, श्रीमति प्रिया मनोरिया, श्रीमती रूपल पुरोहित, आशु गुरहा, प्रशांत रघुवंशी, विकास रजक, हेमंत सुमन, पुरषोत्तम ठाकुर, अभिषेक सोनी आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।