Apr 17, 2023, 16:03 IST

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा आज विकासखंड मेघनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा आज विकासखंड मेघनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा आज विकासखंड मेघनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र, छात्रावास, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य केंद्र एवं निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम ग्राम पंचायत काजली डूंगरी पहुंचे। यहां पर ग्राम पंचायत एवं आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाए गए। इस पर कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। इसके पश्चात ग्राम पंचायत कचलदरा के आंगनवाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया एवं यह उपस्थित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान मण्डली का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मण्डली में ही जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी की टंकी का निरीक्षण किया एवं नल कनेक्शन का कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र ग्वाली का भी निरीक्षण किया गया एवं आंगनवाड़ी रजिस्टर नहीं पाए जाने पर एसडीएम मेघनगर को सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की मीटिंग लेकर रिकॉर्ड पूर्ण करे जाने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात जनजातीय कन्या आश्रम ग्वाली का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री हुड्डा शासकीय उचित मूल्य की दुकान पतरा पहुंची यहां पर अनाज पर्याप्त मात्रा में ना पाए जाने पर जांच के निर्देश दिए। इसके पश्चात रंभापुर में नल जल योजना अंतर्गत पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही मेघनगर के निर्माणाधीन छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। मेघनगर में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां पर व्यवस्थाओं को देखा गया एवं मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इस संबंध में उपस्थित स्टाफ को आवश्यक निर्देश भी दिए गए । यहीं पर पी आई यू द्वारा निर्माणाधीन सी एम राइज़ स्कूल का निरीक्षण किया गया एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।