Apr 24, 2023, 19:03 IST

विदिशा नगरीय क्षेत्र के रायपुरा और जतरापुरा में प्रज्ञानशाला टीम के लगभग 30 छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि कैसे टीकाकरण हमारे लिए आवश्यक है

विदिशा नगरीय क्षेत्र के रायपुरा और जतरापुरा में प्रज्ञानशाला टीम के लगभग 30 छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि कैसे टीकाकरण हमारे लिए आवश्यक है

टीकाकरण हमको हानिकारक बीमारियों से बचाए रखने का एक सबसे सरलप्रभावी और सुरक्षित तरीका है। शिक्षा व स्वास्थ्य के कई मुद्दों पर काम करती आ रही अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा की टीम प्रज्ञानशाला द्वारा  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा एवं उनकी टीम के समन्वय से ष्विश्व टीकाकरण सप्ताहष् के चलते जागरूकता का कार्य क्रियान्वित है। विश्व टीकाकरण सप्ताह हर वर्ष अप्रैल के आखिरी सप्ताह में मनाया जाता है।

   टीकाकरण जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक के जरिए प्रज्ञान शाला ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां आमजनों तक पहुंचाई है। विदिशा नगरीय क्षेत्र के रायपुरा और जतरापुरा में प्रज्ञानशाला टीम के लगभग  30  छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि कैसे टीकाकरण हमारे लिए आवश्यक है किन बीमारियों के टीके लगाए जाते हैं गर्भावस्था में कब-कब टीके लगने चाहिये और  शिशुओं और छोटे बच्चों में कौन कौन से टीके कब-कब लगवाना चाहिए। इस दौरान करीब  400  की संख्या में आमजन मौजूद रहे। हाल ही में विदिशा जिले में शुरू हुए जापानी एन्सेफेलाइटिस के टीकाकरण के बारे में भी अवगत कराया गया। छात्रों ने बताया कि आमजनो तक टीकाकरण प्रणाली में आशा और बाकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक अहम भूमिका होती है। दोनों जगह की आशा एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान मोजूद रहीं।