May 24, 2023, 21:55 IST

एक माह तक लगातार प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब मैं अच्छे से कार चलाने लगा हूं। इससे मुझे बहुत खुशी हो रही है।

एक माह तक लगातार प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब मैं अच्छे से कार चलाने लगा हूं। इससे मुझे बहुत खुशी हो रही है।

मैने वाहन प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया। शुरू में कठिनाई लगी लेकिन हर दिन कुछ न कुछ सीखता रहा। यह बात नर्मदापुरम जिले के पाहनवर्री गांव के निवासी अखिलेश इरपाचे ने कही। उन्होंने बताया कि एक माह तक लगातार प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब मैं अच्छे से कार चलाने लगा हूं। इससे मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे प्रमाण पत्र भी मिला है। मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, के साथ ही जिला प्रशासन, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा व आरटीओ को धन्यवाद देना चाहता हूं।