Apr 24, 2023, 19:00 IST

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विदिशा के श्रीरामलीला मेला परिसर में अक्षय तृतीया को सम्पन्न हुए सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विदिशा के श्रीरामलीला मेला परिसर में अक्षय तृतीया को सम्पन्न हुए सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम

बिटिया की शादी करना जीवन का सबसे बडा सपना होता है और यह सपना शासन की योजना से पूरा हुआ  है शादी ब्याह में एक पैसा खर्च ना होगा बल्कि सरकार ने उल्टा हमें दिया है ऐसी योजना के लिए हम मुख्यमंत्री श्री शिवराज भैया के प्रति जिंदगी भर आभारी रहेंगे यह कहना है ग्राम सुल्तनिया की श्रीमती सुनीता बाई को। उन्होंने बताया कि उनके पति स्व0 नर्बदा प्रसाद प्रजापति की मृत्यु के बाद बिटिया भावना (मोबा. 7489643819) का ब्याह करना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी जो सपने में सदैव बनी रहती थी।

            मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के विवाह की योजना चलाकर हम जैसे बेसहारा असहायो के लिए भगवान बनकर आई है। जिंदगी में शासन की अनेक योजनाओं का लाभ मिला है अभी हाल ही में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के भी फार्म श्रीमती सुनीता बाई प्रजापति के द्वारा दाखिल किया गया है।

             मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विदिशा के श्रीरामलीला मेला परिसर में अक्षय तृतीया को सम्पन्न हुए सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में ग्राम सुल्तनिया की श्रीमती सुनीता बाई प्रजापति की बेटी भावना की शादी ग्राम रसूलपुर के सचिन से हुई है। बेटी की शादी खुशी-खुशी हो जाने से जीवन का सबसे बडा कर्जा उतर गया है यह कहना है श्रीमती सुनीता बाई का। उन्होंने शासन-प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्था और दिए गए उपहारो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।