मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। गत दिनों गांव-गांव तथा शहरी वार्डों में कैम्प आयोजित कर महिलाओं से लाड़ली बहना योजना के आवेदन फॉर्म भरवाए गए। आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर अब पूरे प्रदेश में महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।
प्रदेश के साथ ही भिण्ड जिले में भी कार्यक्रम आयोजित कर एवं पात्र महिलाओं के घर-घर जाकर लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र पाकर महिलाओं ने प्रसन्नता जाहिर कर कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत् हमें प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस राशि से हम अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। सभी लाड़ली बहनों के हित में चलाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए हम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सहृदय धन्यवाद देते हैं।