Apr 24, 2023, 18:53 IST

पीएम आवास योजना से लाभान्वित होकर विदिशा जिले की ग्राम पंचायत नटेरन के हितग्राही श्री कारेलाल अहिरवार ने अपना पक्का आवास तैयार कराया

पीएम आवास योजना से लाभान्वित होकर विदिशा जिले की ग्राम पंचायत नटेरन के हितग्राही श्री कारेलाल अहिरवार ने अपना पक्का आवास तैयार कराया

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से गरीबों के सपनों को पूरा करने में भरपूर मदद कर रही है। जो ग्रामीण वर्षों से पक्का मकान की आस लिए बैठे थे उसे इस योजना ने पूरा किया है। अभी हाल ही में पीएम आवास योजना से लाभान्वित होकर विदिशा जिले की ग्राम पंचायत नटेरन के हितग्राही श्री कारेलाल अहिरवार ने अपना पक्का आवास तैयार कराया है। पक्के बने नए आवास में जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज हितग्राही को गृह प्रवेश भी कराया गया है। पक्के मकान में पहुंच जाने के बाद हितग्राही व उनका परिवार बेहद खुश है। हितग्राही ने बताया कि पहले उनकी कच्ची झोपड़ी का मकान था। इसके बाद उन्होंने पीएम आवास योजना में आवेदन किया और उनकी मंशा पूरी हो गई। वे कहते है। कि प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के सपनों को पूरा किया है इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया है।

             योजना से लाभान्वित हितग्राही बताते हैं कि पहले कच्चे मकान में उन्हें गुजर-बसर करने में बड़ी परेशानी होती थी। खासकर जब बारिश का मौसम नजदीक आता था तो परेशानी ओर बढ़ जाती थी। लेकिन अब उनकी यह परेशानी दूर हो गई है और वह हंसी-खुशी पक्के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।