25 शासकीय अधिकारियों के डयूटी आदेश जारी कर जिला ईवीएम वेयर हाउस, निर्वाचन सदन कलेक्ट्रेट के पीछे कटनी में कार्य समाप्ति तक लगाई गई है
अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी श्री रोमानुस टोप्पो नें ईवीएम-व्हीव्हीपीएटी प्राप्त कर कार्यालयीन अभिलेखों मंे आनलाईन-आफलाईन प्रविष्टि हेतु जिले के विेभिन्न विभागों के 25 शासकीय अधिकारियों के डयूटी आदेश जारी कर जिला ईवीएम वेयर हाउस, निर्वाचन सदन कलेक्ट्रेट के पीछे कटनी में कार्य समाप्ति तक लगाई गई है।विदित हो कि जिले का बीईएल बैंगलूरु से आवंटित ईवीएम - व्हीव्हीपीएटी 13 अप्रैल को प्राप्त किये जाने हेतु ईवीएम वेयर हाउस खोला जाना है। अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी श्री रोमानुस टोप्पो जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मानचित्रकार त्रिवेदी शंकर पाण्डेय, तथा उपयंत्री अजय श्रीवास्तव, जनपद पंचायत कटनी उपयंत्री प्रेरणा सिंह एवं खिलेश सार्वे, जनपद पंचायत रीठी के उपयंत्री राम शंकर हल्दकार, अनलि जाटव, जनपद पंचायत बड़वारा उपयंत्री शेख अफरोज, डी.एस बघेल, जनपद पंचायत विजयराघवगढ के उपयंत्री आलोक पटेल एवं रामबिशन सिंह, जनपद पंचायत बहोरीबंद के उपयंत्री सुशील साहू, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के उपयंत्री पंकज शुक्ला सहित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के सहा. मानचित्रकार, अनुरेखक, सहायक ग्रेड-3 डाटा एंट्री आपरेटर, मनरेगा प्रयोगशाला कटनी के प्रयोगशाला सहायक सहित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के भृत्यों की ड्यूटी लगाई गई है।