Nov 4, 2025, 17:58 ISTChhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी और मेमो ट्रेन की भीषण टक्कर, 6 की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे भीषण रेल हादसा हो गया। यहाँ एक पैसेंजर मेमू ट्रेन और मलगाड़ी की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। मालगाड़ी से टकराकर पैंसेंजर ट्रेन का डब्बा मालगाड़ी पर चढ़ गया। इस दुर्घटना में अब तक 6 की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 यह हादसा बिलासपुर के लालखदन के पास हुआ। इस भीषण भिड़ंत के बाद चींख पुकार और अफरातफरी का माहौल हो गया। ट्रैन के कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए जिससे कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका है। रेलवे और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल हादसे के बाद से पूरे रुट पर परिचालन ठप हो गया है।