रायपुर।
राज्य सरकार ने धमतरी के ग्राम वारना निवासी नेहरू राम निषाद को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की कमान सौंपी है। इस आशय का आदेश गत 25 सितंबर 2024 के तिथि से प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के हस्ताक्षर से जारी हुआ था, जो बुधवार को सार्वजनिक किया गया। इस तरह राज्य शासन के किसी आयोग में यह दूसरी नियुक्ति है। इसके पहले छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग में विश्व विजय सिंह तोमर की नियुक्ति की गई थी।
आयोग में नियुक्ति का दूसरा आदेश प्रसारित होने के बाद भाजपा नेताओं की उम्मीद बढ़ गई है। जैसी खबरें मिल रही थी कि नवरात्रि में आदेश जारी होगा, संभवतः इसकी शुरुआत हो गई है। भाजपा सूत्रों की मानें तो नेहरू राम निषाद आरएसएस से जुड़े हुए हैं। जियोग्राफी विषय में एमए और एमफिल की डिग्री रखने वाले नेहरू राम अपने निषाद समाज के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं। धमतरी निषाद समाज के वे अध्यक्ष रह चुके हैं।
नेहरू राम निषाद पिछड़ा वर्ग आयोग की कमान देने पर निषाद समाज से निषाद माझी मछुआ के अध्यक्ष रामाधार चौधरी एवं समाज के लोग मनोज निषाद बिलाल चौधरी बालक चौधरी सुभाष चौधरी गणेश कुमार गणेश चौधरी सुरेश चौधरी बृजेश कुमार निषाद अवधेश निषाद सुधीर निषाद राजेश चौधरी देव कुमार रवि कुमार आलोक कुमार अनिल कुमार संजय चौधरी रविंद्र कुमार नीतू निषाद रंभा देवी सरिता चौधरी तारा देवीसमाज के सभी सदस्य राज्य मंत्री बनने पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई भिलाई दुर्ग से दी है |