May 18, 2023, 20:50 IST

आदिम जाति कल्याण विभाग विदिशा एवं अजाक पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया

आदिम जाति कल्याण विभाग विदिशा एवं अजाक पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया

जनपद पंचायत विदिशा के ग्राम पीपर हूंठा में आज आदिम जाति कल्याण विभाग विदिशा एवं अजाक पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।

    शिविर में ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया इसके साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रियाआधारसमग्र आई डी बनवाए जाने हेतु अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया।

    इस शिविर में जनपद पंचायत सदस्य श्री कृष्णा कुशवाह श्री भूपेन्द्र सिंह मीना समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा डीएसपी अजाक श्री अनूप नैन आजक के मण्डल संयोजक श्री विनोद भोसले आजक निरीक्षक श्री अनूप नामदेव समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।