जनपद पंचायत विदिशा के ग्राम पीपर हूंठा में आज आदिम जाति कल्याण विभाग विदिशा एवं अजाक पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया इसके साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया, आधार, समग्र आई डी बनवाए जाने हेतु अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया।
इस शिविर में जनपद पंचायत सदस्य श्री कृष्णा कुशवाह , श्री भूपेन्द्र सिंह मीना समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा डीएसपी अजाक श्री अनूप नैन , आजक के मण्डल संयोजक श्री विनोद भोसले , आजक निरीक्षक श्री अनूप नामदेव समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।