Apr 12, 2023, 20:47 IST

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा आयोजन कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा आयोजन कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आज बुधवार को विदिशा आगमन हुआ। मुख्यमंत्री जी आज भोपाल सागर हाईवे बायपास के समीप श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा एवं संत समागम में शामिल हुए।  उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आत्मा के मोक्ष और जगत के हित के लिए जो कार्य करे वही सत्य हैविदिशा मेरी कर्म भूमि रही है और आज भी है। भक्ति रस की गंगा बह रही है चारों तरफ आनंद बरस रहा है।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जीवन का अंतिम लक्ष्य है परमात्मा की प्राप्ति के लिए तीन मार्गी सिद्धांतो ज्ञानभक्ति व कर्म मार्ग पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने प्रदेश के अधिकारीकर्मचारियों को निःस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जनता को ठीक दिशा व सुखी बनाना ही हमारा लक्ष्य है।

             मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोई मास्टर है तो ठीक ढंग से बच्चों को शिक्षा प्रदान करेडॉक्टर है तो अच्छे से इलाज करे गरीबों से पैसा ना मांगे। इसी प्रकार यदि कोई कर्मचारी है तो वह रिश्वत ना खाए और नेता है तो वह घोटाला ना करे का प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। 

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा आयोजन कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों और महिलाओं के उत्थान के लिए संचालित योजना बेटी बचाओ के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजनाकन्या विवाह तथा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के उद्धेश्यों पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अपराधो के नियंत्रण और दुराचारियों को दंडित करने के लिए नवीन कानून प्रदेश में बनाए गए है।

शाल श्रीफल से सम्मान

            मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विदिशा शहर में जारी श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले कथावाचक पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी का शाल श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

             इस अवसर पर विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव विधायक सर्वश्री हरि सिंह सप्रे लीना जैन राजश्री सिंह के साथ-साथ सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह राजपूत के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रीती शर्मा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन सांसद प्रतिनिधि द्वय श्री राकेश शर्मा श्री कैलाश रघुवंशी डॉ राकेश जादौन सहित कमिश्नर श्री माल सिंह भयड़िया डीआईजी डॉ मोनिका शुक्ला कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला समेत अन्य अधिकारी बडी संख्या में कथा श्रोतागण मौजूद थे।