May 30, 2023, 17:05 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2 एवं लाड़ली बहना योजना के कार्यों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2 एवं लाड़ली बहना योजना के कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2 एवं लाड़ली बहना योजना के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जन सेवा अभियान के अंतर्गत जितने भी लंबित आवेदन है। उनका निराकरण करें। इस तरह के कार्य को लगातार चलने दे और अपनी प्रणाली का अंग बनाएं। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 1 जून से स्वीकृति पत्र घर-घर जाकर प्रदान करें। 10 जून को सभी हितग्राहियों के खाते में सीधे बैंक के माध्यम से राशि प्रदान की जाएगी। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव सहित अन्य सभी अधिकारी मौजूद थे।