कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने अपने सघन दौरे के दौरान ब्यावरा एवं नरसिंहगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में नल-जल योजनाओं की हकीकत जानी।
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने अपने सघन दौरे के दौरान ब्यावरा एवं नरसिंहगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में नल-जल योजनाओं की हकीकत जानी। ब्यावरा विकासखंड के ग्राम पंचायत मोतीपुरा में पानी नहीं आने की शिकायत पर जल निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पगारि बंगले के पास राधे होटल के संचालक द्वारा जल निगम की पाइप लाइन फोड़ कर पानी चोरी कर रहे हैं। जिस पर कलेक्टर श्री दीक्षित ने निर्देश दिए कि होटल संचालक के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज की जाए। साथ ही होटल हाईवे के नियम के विरुद्ध हो तो होटल को अतिक्रमण में तोड़ा जाए। साथ ही उन्होंने नरसिंहगढ़ विकासखंड के ग्राम मानपुर देव में नल-जल योजना का पानी नहीं आने पर उपयंत्री पीएचई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ब्यावरा विकासखंड के ग्राम पाजरी, उमरेड, कड़िया हाट में नल जल योजनाओं को देखा। साथ ही ग्रामीणों से पोती नामंत्रण, राशन, पानी बिजली आदि के बारे में चर्चा की। ग्राम पंचायत हासरोद में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सेल्समैन द्वारा चार माह से राशन वितरण नहीं किया गया। जिस पर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि जांच कर सेल्समैन के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवाए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम चौकी में नल-जल योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमें राशन दूर के गांव से लेने जाना पड़ता है। हमारी राशन दुकान सुठालिया की जाए। जिस पर उन्होंने राशन दुकानों को सुठालिया से ग्राम को जोड़ने के निर्देश दिए।