कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को सिवनीमालवा, इटारसी और माखननगर में मूंग पंजीयन केंद्रों और राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रो पर पंजीयन की स्थिति, खाद का भंडारण एवं वितरण तथा मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र पर उपस्थित किसानों से भी चर्चा कर मूंग पंजीयन में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं गई इसकी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी समिति प्रबंधकों और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मूंग पंजीयन में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। अगले 2 दिनों में पंजीयन में गति लाएं गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मूंग पंजीयन के अंतिम तिथि 31 मई तक सभी पात्र किसानों का पंजीयन किया जाना सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान किसानों द्वारा बताया गया कि ग्राम झलाए और खपरिया में गिरदावरी संबंधी समस्या के कारण मूंग पंजीयन में समस्या आ रही है जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को उक्त ग्रामों की समस्या के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि समितियों से किसानों से खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाए। खाद वितरण में भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना मैं प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन कराया जाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय उचित मूल्य दुकान चौथलाय का भी निरीक्षण कर यहां राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए हितग्राहियों को राशन का भी व्यवस्थित ढंग से वितरण कराया जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित हितग्राही श्री मोहन और उनके परिवार से भी चर्चा कर राशन वितरण की जानकारी ली। श्री मोहन की बेटी ने बताया कि उन्हें प्रतिमाह राशन प्राप्त हो रहा हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान पीओएस मशीन की भी जांच कर राशन प्रदाय रसीद और पात्रता पर्ची का मिलान किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने इन केंद्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने सिवनीमालवा में सेवा सहकारी समिति बघवाड़ा, समिति खपरिया, सेवा सहकारी समिति चौथलाए, सेवा सहकारी समिति खपरिया , इटारसी में ग्राम जमानी , ग्राम गौचीतरोंदा एवं तहसील माखननगर में ग्राम आंचलखेड़ा, माखननगर आदि केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रो पर मौजूद किसान मनोहरी लाल काकोडिया, श्री महालाह, श्री मनोज लोवंशी , श्री प्रजापति से भी चर्चा कर उनके मुंह पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम गौचीतरोंदा में मूंग पंजीयन एवं खाद्य वितरण में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति प्रबंधक गौची तारोंदा को प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उप स्वास्थ्य केंद्र गौची तारोंदा का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ, सीईओ जिला सहकारी बैंक श्री आर एस भदौरिया, उपायुक्त सहकारिता श्री शिवम मिश्रा, तहसीलदार इटारसी भी उपस्थित रहें।