May 19, 2023, 20:21 IST

कृषकों को प्रदान की जा रही चालू खसरा,खतौनी एवं नक्‍शे की प्रतिलिपि

कृषकों को प्रदान की जा रही चालू खसरा,खतौनी एवं नक्‍शे की प्रतिलिपि

शासन के निर्देशानुसार जिले में मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से 31 मई 2023 तक संचालित किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी के निर्देशन में अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी अशोकनगर श्री राहुल गुप्‍ता द्वारा जनसेवा अभियान अंतर्गत गांव-गांव जाकर पात्र कृषकों को चालू खसरा/खतौनी एवं नक्‍शे की प्रतिलिपि प्रदान की जा रही है। साथ ही अभियान के दौरान राजस्‍व सेवाओं के बारे में जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित‍ किया जा रहा है।