24 अप्रैल से प्रारंभ भूकंप रोधी भवन निर्माण विषयक तकनीक पर आधारित सिविल इंजीनियरिंग प्रोफेशनल के साथ शासकीय नर्मदा कॉलेज नर्मदापुरम में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, उक्त कार्यशाला में आज संस्थान के संयुक्त संयुक्त संचालक डॉ. जॉर्ज कही. जोसेफ ने अपने उदबोधन में बताया कि वर्तमान में देश-विदेश और प्रदेश में आ रहे भूकंप के झटके और उसकी प्रभावशीलता को कम करने हेतु पूर्व में ही तेयारी करने की आवश्यकता है।
आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल गृह विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में भूकंप रोधी भवन निर्माण तकनीक संबंधी सिविल इंजीनियर्स को तैयार किया जा रहा है। जिससे प्रदेश में विद्यमान भूकंप संवेदनशीलता को न्यून किया जा सके ।
उक्त कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री वी. के. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि सिविल इंजीनियर कार्य से जुड़े लोगों को प्रशिक्षित किया जाये तो जिले को भूकंप आपदा से निपटने में कुछ हद तक कर तैयार किया जा सकता है।
कार्यक्रम में संस्थान में पदस्थ श्री अभिषेक मिश्रा तकनीकी विशेषज्ञ एवं श्रीमती नेहा श्रीवास तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा भूकम्प से संबंधित अपने अनुभव साझा किए गए।